Read in App


• Wed, 28 Feb 2024 4:22 pm IST


डीडीए की ओर से ग्रामीणों को नोटिस देने से नाराजगी


पिथौरागढ़। जिला विकास प्राधिकरण (डीडीए) पिथौरागढ़ की ओर से बिना नक्शा पास कराए भवन बनाने वाले लोगों को नोटिस देने से लोगों में नाराजगी है। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में एडीएम को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने कहा कि ये नोटिस हाल ही में फरवरी 2024 में उन लोगों को भेजे गए हैं जिन्होंने वर्ष 2016 से पहले आवासीय मकान बनाए थे और वर्ष 2017-18 के आसपास पूरा किया था।मंगलवार को बजरंग दल कार्यकर्ता एडीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कहा कि जब ये भवन बनाए गए थे तब डीडीए अस्तित्व ही नहीं था। सरकार ने मार्च 2021 में जिला विकास प्राधिकरण को स्थगित कर दिया था। इस आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि जिला विकास प्राधिकरण पिथौरागढ़ 13 नवंबर 2017 को गठित किया गया था, वर्तमान में वह स्थगित है। इसलिए लोगों को नोटिस देना गलत है। इस मौके पर सागर सिंह बिष्ट, सोनू पांडेय, पंकज भंडारी मौजूद रहे।