दिनांक 8 अक्टूबर 21, को प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा दोपहर 12 बजे, गांधी पार्क में गांधी जी की मूर्ति के सम्मुख " अफसोस दिवस " के रूप में एक घण्टे का मौन व्रत एवं तदोपरांत " सबको सन्मति दे भगवान " भजन कार्यक्रम अयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल, चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष श्री हरीश रावत,पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट,पूर्व विधायक श्री राजकुमार, श्री विरेन्द्र पोखरियाल (अध्यक्ष सहकारी बाजार देहरादून व उतराखण्ड राज्य आन्दोलन कारी, पूर्व अध्यक्ष डीएवी (पीजी)कॉलेज देहरादून ),श्री महिपाल शाह पूर्व अध्यक्ष डीएवी (पीजी) कॉलेज सहित सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेतागण, कार्यकर्ता व साथीगण उपस्थित रहे ।