बागेश्वर: नगर के व्यापारी पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव से मिले। उन्हें व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया। नगर अध्यक्ष हरीश सोनी के नेतृत्व में व्यापारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसपी को बताया कि दिन में बड़े वाहनों की एंट्री नहीं होने से व्यापारियों की गाड़ियां नहीं उतर पा रही हैं। उन्हें इसके लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। इससे उन्हें वाहन का किराया अतिरिक्त देना पड़ रहा है। उन्होंने पुलिस को पांच स्पॉट बताए। बताए गए जहां पर दिन में दो-दो घंटे के लिए गाड़ियां उतारी जा सके। इस मौके पर संरक्षक नवीन लाल साह, जिला महामंत्री अनिल कार्की, किशन सोनी, किशन राम आदि मौजूद रहे।