उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल फिलहाल में वाराणसी में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए । कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुजफ्फरनगर महापंचायत पर तंज कसा । योगी आदित्यनाथ मुजफ्फरनगर ने तंज कसते हुए कहा कि किसान खुश हैं मगर उनके नाम पर दलाली करने वाले परेशान हैं। गौर करने वाली बात यह है कि इस दौरान मुख्यमंत्री योगी अब्बाजान का मुद्दा फिर से उठाया और कहा कि मुस्लिम वोट की ख्वाहिश रखने वालों को अब्बाजान से परेशानी क्यों है।