Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 29 Jun 2022 4:14 pm IST


एक साल तक एक्टिव रहेगी सिम, मिलेंगे अनलिमिटेड कॉल्स, डेटा और SMS, ये है सबसे सस्ता एयरटेल प्लान


टेलीकॉम कंपनियां कई तरह के प्लान ऑफर करती है. मसलन टॉन्ग टर्म, शॉर्ट टर्म या फिर टॉपअप प्लान्स. सभी प्लान्स विभिन्न प्राइस सेगमेंट में अलग-अलग बेनिफिट्स के साथ आते हैं. अगर आप एक Airtel यूजर हैं और लॉन्ग टर्म प्लान की तलाश में हैं, तो कंपनी शानदार ऑफर देती है.

कंपनी के पोर्टफोलियो में एक ऐसा प्लान हैं, जो आपकी सिम को पूरे साल एक्टिव रख सकता है. ना सिर्फ एक्टिव बल्कि इसमें कई फायदे भी मिलते हैं. एयरटेल कई लॉन्ग टर्म प्लान ऑफर करता है.

मगर जैसे ही आप एक वैल्यू फॉर मनी प्लान चाहेंगे ऑप्शन्स कम हो जाएंगे. एयरटेल के पिटारे में 1799 रुपये का एक लॉन्ग टर्म प्लान है. इस प्लान में आपको कॉलिंग, डेटा और SMS तीनों की बेनिफिट्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इस प्लान की डिटेल्स. 

Airtel 1799 प्लान 
यह कंपनी का सबसे सस्ता लॉन्ग टर्म प्लान है. वैसे तो आप दूसरे तरीकों से भी अपनी सिम को एक साल तक एक्टिव रख सकते हैं. मगर इतने बेनिफिट्स आपको उसमें नहीं मिलेंगे. इस एयरटेल प्लान में यूजर्स को 24GB डेटा मिलता है.

यह डेटा 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आएगा. यानी पूरे एक साल तक आप इस डेटा को यूज कर सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का बेनिफिट मिलेगा. यानी आप इस प्लान में पूरे साल लोकल और STD कॉल्स कर सकते हैं.