Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 22 Dec 2022 4:24 pm IST


23 वर्षीय युवक ने खड़खड़ी क्षेत्र के जंगलों में लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस


कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र के खड़खड़ी इलाके में स्थित जंगलों में एक 23 वर्षीय युवक का शव फंदे  पर लटका मिला. जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर और पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया. युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

कोतवाली हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर सूचना मिली की खड़खड़ी इलाके के पास स्थित राजाजी टाइगर रिजर्व के जंगल में एक युवक ने फांसी लगा ली है. इस सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने फंदे पर झूलते हुए शव को नीचे उतारा. शव के पास से कोई भी ऐसा दस्तावेज नहीं मिल पाया, जिससे उसकी पहचान हो सके. उसके पास सिर्फ रेल की दो टिकटें मिली हैं. जिसमें एक टनकपुर से बरेली और दूसरी बरेली से देहरादून की है.