Read in App


• Thu, 10 Jun 2021 1:10 pm IST


चैनलाइजेशन में अनियमितता पर 25 लाख का जुर्माना


बागेश्वर-भूतत्व एवं खनिकर्म इकाई ने नदियों के चैनलाइजेशन के काम में बड़ी धांधली पकड़ी। संयुक्त टीम ने तीन अनुबंधकर्ताओं पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। उपनिदेशक खान/भूवैज्ञानिक लेखराज ने बताया कि नदियों के चैनलाइजेशन के काम का तहसीलदार कपकोट और सिंचाई खंड कपकोट के एई के साथ संयुक्त निरीक्षण किया था। संतोष तिवारी पुत्र घनानंद तिवारी के बमसेरा कन्यूटी लॉट की जांच में पता चला कि चैनलाइजेशन के लिए आवंटित स्थल से नहीं, बल्कि किसी अन्य स्थान से मलबा उठाया है। 5700 टन आरबीएम में से 1850 टन आरबीएम अन्यत्र से उठाया गया है। तिवारी पर दो लाख रुपये का अर्थदंड और खनिज की रॉयल्टी का 5 गुना 6 लाख 47 हजार 500 रुपये (कुल आठ लाख 47 हजार 500 रुपये) की वसूली की जाएगी।