शिवसेना ने बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को हिरासत में लेने के लिए भाजपा और उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। शिवसेना ने प्रियंका गांधी का समर्थन करते हुए कहा कि वह तो किसानों के परिवार के सदस्यों से मिलने जा रही थीं लेकिन सरकार के आदेश पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया जो कि बिल्कुल गलत था। 'सामना' में लिखे संपादकीय में शिवसेना ने कहा कि कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी में इंदिरा गांधी के सारे गुण मौजूद हैं। प्रियंका अपनी दादी की तरह ही मजबूत नेता हैं और उनमें वैसे ही कड़े तेवर देखने को मिलते हैं।