खबर सोनप्रयाग से सामने आ रही है बता दें, यहां सोनप्रयाग से गौरीकुंड 5 किमी मोटरमार्ग पर सफर करना खतरनाक साबित हो रहा है. बताया जा रहा है कि दो दिन के भीतर इस मोटरमार्ग पर दो तीर्थ यात्रियों ने अपनी जान गंवा दी है. 13 से अधिक तीर्थ यात्री घायल हो गये हैं. सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच मोटरमार्ग पर जगह-जगह बोल्डर गिर रहे हैं. इस कारण यहां दुर्घटनाएं हो रही हैं. ऐसे में मोटरमार्ग पर वाहन चालक भी आवाजाही करने से कतरा रहे हैं. बतातें चले कि भारी बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़ में मलबा आ गया. मलबा इतना अधिक ज्यादा है कि दोपहर बाद तक भी साफ नहीं हो पाया है. वहीं, बदरीनाथ हाईवे के वैकल्पिक खांखरा-छांतीखाल मोटरमार्ग पर भी जगह-जगह बोल्डर गिर रहे हैं.