Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 15 May 2023 7:19 pm IST


'श्री अन्न महोत्सव' में पहुंचे भगत सिंह कोश्यारी, दिया 'कोदू झंगोरा खाएंगे, उत्तराखंड को आत्मनिर्भर बनाएंगे' का नारा


राजधानी देहरादून में इन दिनों चार दिवसीय मिलेट महोत्सव चल रहा है. आज मिलेट महोत्सव का तीसरा दिन था. मिलेट महोत्सव के तीसरे दिन महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल और बीजेपी के वरिष्ठ नेता भगत सिंह कोश्यारी कार्यक्रम में पहुंचे. इस मौके पर भगत सिंह कोश्यारी ने 'कोदू झंगोरा खाएंगे, उत्तराखंड को आत्मनिर्भर बनाएंगे' का नारा दिया.राजधानी में आयोजित मिलेट्स महोत्सव के तीसरे दिन पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता भगत सिंह कोश्यारी पहुंचे. उनके अलावा पर्यावरणविद अनिल जोशी ने भी मिलेट्स महोत्सव में प्रतिभाग किया. इस अवसर पर भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि आने वाला समय मिलेट्स का है. ये एक ऐसा अन्न है जो स्वास्थ्य के लिए सर्वोत्तम है. पहले लोग मोटे अनाज को गरीबों का अनाज कहा करते थे. लेकिन आज के समय में इसकी गुणवत्ता के कारण सभी लोग इसके इस्तेमाल पर जोर दे रहे हैं. इस मौके पर भगत सिंह कोश्यारी ने 'कोदू झंगोरा खाएंगे, उत्तराखंड को आत्मनिर्भर बनाएंगे' का नारा दिया.