Read in App


• Mon, 23 Oct 2023 5:44 pm IST


सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में इस बार ऐसे मनेगा दशहरा


 सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा का दशहरा विश्व प्रसिद्ध है. इस दशहरा को देखने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी पर्यटक पहुंचते हैं. यहां रावण परिवार के सदस्यों के दर्जनों पुतलों का निर्माण स्थानीय कलाकार करते हैं. वहीं, दशहरा के दिन रावण परिवार के पुतलों को बाजार मार्ग में घूमाया जाता है. शाम को इन पुतलों का दहन स्थानीय स्टेडियम में किया जाता है. इस दौरान रावण परिवार के पुतलों के सबसे पीछे नंदा देव रामलीला कमेटी की ओर से भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है.इस बार भी दशहरा पर्व को भव्य बनाने के लिए विभिन्न मोहल्लों के लोग कई हफ्तों से जुटे हैं. बीते सालों में रावण परिवार के 32 पुतलों का निर्माण किया जाता रहा है, लेकिन इस बार केवल 15 पुतलों का निर्माण विभिन्न पुतला समितियां कर रही हैं, जो अपने अंतिम चरण में है. अल्मोड़ा दशहरा महोत्सव समिति के अध्यक्ष अजीत कार्की ने बताया कि इस बार स्थानीय स्टेडियम मे निर्माण कार्य होने के कारण रावण परिवार के पुतलों का दहन सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा के जंतु विज्ञान विभाग के आगे स्थित मैदान में किया जाएगा.