टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड भागीरथीपुरम में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। उन्होंने घर से लेकर कार्यालयों में सुरक्षा के मानकों का पालन करना चाहिए। इस दौरान निबंध लेखन, नारा लेखन, वाद विवाद आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक यूके सक्सेना ने सुरक्षा सप्ताह का समापन करते हुए कहा कि सभी को अपने कार्य स्थलों और घरों पर सुरक्षा पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्य करना चाहिए। सुरक्षा सप्ताह के दौरान कर्मियों के बीच विभिन्न वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। उन्होंने प्रतियोगिता में बेहतर स्थान हासिल करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया। इस मौके पर महाप्रबंधक (ओएंडएम) आरआर सेमवाल, महाप्रबंधक (नियोजन) संदीप अग्रवाल, एजीएम अपर महाप्रबंधक डा. एएन त्रिपाठी, एजीएम अभिषेक गौड़, एमके सिंह, एसबी प्रसाद, प्रदीप गोयल, डीसी भट्ट, दीपक उनियाल, मनबीर सिंह नेगी आदि मौजूद थे।