बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी बड़े पर्दे पर डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। एक दिन पहले अहान शेट्टी का लुक उनकी अपकमिंग फिल्म तड़प का टीजर रिलीज कर दिखाया गया था, अब इसका ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। फिल्म तड़प के ट्रेलर में एक्शन और रोमांस का कॉम्बिनेशन है। वहीं फिल्म में तारा सुतारिया उनकी गर्लफ्रेंड का रोल प्ले कर रही हैं। इस फिल्म के ट्रेलर में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। टीजर के बाद से ही दर्शकों की उत्सुकता बढ गई थी। अब इस ट्रेलर ने उनकी उत्सुकता को एक कदम और आगे बढ़ा दिया है।