मशहूर अभिनेत्री और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट शहनाज गिल अक्सर ही चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ी रहने वाली शहनाज लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं।
टेलीविजन के चर्चित एक्ट्रेस शहनाज के पिता को जान से मारने की धमकी मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेत्री के पिता संतोक सिंह सुख को विदेशी नंबर से फोन कर कुछ युवकों ने दिवाली से पहले मारने की धमकी दी है।
धमकी देने वाले युवकों ने गालियां देने के बाद अभिनेत्री के पिता से कहा कि, वह दिवाली से पहले उनको घर में घुस कर मारेंगे। हालांकि, संतोक ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी है। लेकिन उनका परिवार घबराया हुआ है।