सर्दियों में हवा में नमी की कमी होती है जिसकी वजह से स्किन काफी ड्राई हो जाती है। कई लोगों के चेहरे की स्किन भी फटने लगती है। खासतौर पर लिप्स और इसके आसपास की स्किन। अगर आपके साथ भी ऐसी समस्या है तो कुछ घरेलू उपचार कर सकते हैं। ये न सिर्फ सर्दी की शुरुआत बल्कि पूरे ठंड के मौसम भर आपका साथ देंगे। दरअसल चेहरे की त्वचा से जब नैचुरल ऑइल और मॉइश्चर कम हो जाता है तो स्किन फटने लगती है। ये उपाय आपकी स्किन को सॉफ्ट बनाएंगे और ग्लो भी लाएंगे -
नारियल तेल- नारियल का तेल स्किन सेल्स के बीच के स्पेस को भरता है इससे आपकी त्वचा स्मूद हो जाती है। अगर आपकी स्किन रूखी हो गई हो तो सोते वक्त नारियल तेल से मसाज करें। आपको इसमें कुछ मिलाने की जरूरत भी नहीं। नॉर्मल नारियल तेल बेस्ट है। अगर आपको ये गाढ़ा लगता है तो आप वर्जिन कोकोनट ऑइल भी लगा सकती हैं।
ग्लिसरीन गुलाबजल- ग्लिसरीन गुलाबजल दादी-नानी के जमाने का एक बेहतरीन नुस्खा है। आप एक कांच की बॉटल में इसे बनाकर रख सकते हैं। यह पूरी सर्दी आपके काम आएगा। इसके लिए आपको ग्लिसरीन में गुलाबजल मिलाकर रखना है। इसे भी सोते वक्त चेहरे पर लगा लें। इसमें नींबू की कुछ बूंदें भी डाल सकते हैं। अगर स्किन फटी है तो नींबू न डालें वर्ना जलन होगी।
वैसलीन या पेट्रोलियम जेली- पेट्रोलियम जेली आपकी स्किन पर एक प्रोटेक्टिव कवर बनाती है जिससे मॉइश्चर बाहर नहीं निकलता। आप सर्दियों में स्किन को रूखेपन से बचाने के लिए पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल कर सकते हैं।