Read in App


• Fri, 9 Aug 2024 12:15 pm IST

खेल

अरशद नदीम ने Pak के लिए जीता Gold , नीरज चोपड़ा का Silver पर कब्जा


पेरिस (फ्रांस) : भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए. गुरुवार को खेले गए पुरुषों के जेवलिन थ्रो फाइनल में भारतीय स्टार ने अपने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर थ्रो किया और सिल्वर मेडल पर अपना कब्जा जमाया. वहीं, चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के अरशद नदीम ने भारत के गोल्डन बॉय के सपने को तोड़ते हुए 92.97 मीटर के ओलंपिक रिकॉर्ड थ्रो के साथ ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीता.पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम ने इस शानदार जीत के साथ इतिहास रचा है क्योंकि उन्होंने 32 साल बाद पाकिस्तान को कोई ओलंपिक पदक दिलाया है. इससे पहले पाकिस्तान हॉकी टीम ने 1992 ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.