Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 12 Feb 2023 9:00 pm IST

अपराध

मुजफ्फरपुर में मिले तीन टाइम बम, आतंकी कनेक्शन की हो रही जांच


मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने ड्रग्स सप्लायर जावेद उर्फ सिन्हु के घर से तीन टाइम बम बरामद किए हैं। इसके बाद पुलिस और एटीएस आतंकी साजिश की जांच कर रही है। इस मामले की जांच उत्तर प्रदेश तक पहुंच गई है। राज्‍य के बुलंदशहर से भी एक युवक शमी खान को हिरासत में लिया गया है। उससे बिहार एटीएस पूछताछ कर रही है। देर रात तक यूपी एटीएस के भी पहुंचने की संभावना है।

पुलिस ने इस मामले में शनिवार को फेरी लगाने वाले मुजफ्फरपुर निवासी जावेद और यूपी के बुलंदशहर के दो युवकों को गिरफ्तार किया था। जावेद की मोबाइल से कश्मीर के अलग-अलग जगहों की फोटो मिली है। इस मामले पर मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि स्मैक का इनपुट मिला था। सूचना के आधार पर टीम तिनकोठीया मोहल्ले में छापेमारी करने पहुंची। छापेमारी के दौरान 600 ग्राम तैयार किए जाने वाला स्मैक और 100 ग्राम स्मैक की पुड़िया मिली।

टाइम बम को तत्‍काल किया गया डिफ्यूज

एसएसपी ने बताया कि कारतूस के पांच खोखे भी मिले। चार मोबाइल भी जब्त किए गए हैं। जब टीम ने और भी जगह की तलाशी ली तो एक झोले में बम मिला, जिसे बांधकर रख दिया गया था। पुलिस टीम ने उसे खोला तो तीन बम निकले। बम टाइमरयुक्त इलेक्ट्रॉनिक सर्किट से लैस थे। दो पर डिजिटल वॉच और एक पर एनालॉग वॉच लगा था। टाइमिंग सेट कर भीड़-भाड़ वाले इलाके में उसको ब्लास्ट किया जा सकता था। टाइम बम को तत्काल डिफ्यूज किया गया। उन्‍होंने बताया कि जावेद के अलावा यूपी के दो लोगों के मोबाइल कॉल डिटेल और टावर लोकेशन की जांच की जा रही है। प्रदेश के दोनों युवकों ने दो मंजिला भवन में 10 दिन पहले किराए पर कमरा लिया था। दोनों बुलंदशहर के रहने वाले हैं।