Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 10 May 2024 10:57 am IST


स्कैम से सतर्क रहें चार धाम यात्रा करने वाले श्रद्धालू


उत्तराखंड की चार धाम यात्रा की शुरआत आज से होने जा रही है , यात्रा में किये जाने वाले पंजीकरण की यदि बात करें तो यह आंकड़ा 22 लाख पार कर चुका है वहीँ यात्रा के दौरान सबसे बड़ी चुनौती पुलिस विभाग के लिए साइबर अपराध को लेकर रहती है जिसमे कई लोगों से हेली सेवा बुकिंग के नाम पर लाखों की ठगी कर ली जाती है 

इस सन्दर्भ में ssp stf आयुष अग्रवाल ने यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं से irctc के अलावा किसी भी अन्य वेबसाइट से हेली सेवा बुकिंग ना करवाने की अपील की है 

साथ ही ssp stf ने बताया कि हेली सेवा के नाम पर ठगी करने वाली 13 वेबसाइट को stf ने चिन्हित कर बंद करवाने का काम भी किया है वहीँ यदि किसी श्रद्धालू को ऐसा लगता है कि हेली सेवा के पंजीकरण के नाम पर उसके साथ धोखाधड़ी की गयी है तो जल्द से जल्द नज़दीकी पुलिस थाने में अपनी रिपोर्ट दर्ज ज़रूर करवाएं