काशीपुर: उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र में देर रात नादेही सिडकुल में श्री शानदार इंडस्ट्रीज में भीषण आग लग गई. जिसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की अनेक गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए लगी हुई हैं. बताया जा रहा है कि इस अग्निकांड में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. आग इतनी भीषण लगी है कि उस पार काबू पाना मुश्किल हो रहा है. आग बुझाने के लिए फायर स्टेशन जसपुर की दो फायर यूनिट, फायर स्टेशन काशीपुर की दो फायर यूनिट, बाजपुर की एक फायर यूनिट, फायर स्टेशन रुद्रपुर से एक फायर यूनिट व सहायतार्थ हेतु आईजीएल फैक्ट्री की एक फायर यूनिट, सोहता पेपर मिल की एक फायर यूनिट. नैनी पेपर मिल से एक फायर यूनिट मौके पर अग्निशमन कार्य कर रही हैं.सिडकुल की श्री शानदार इंडस्ट्रीज में भीषण आग लगने से जन हानि भी हुई है. आग में झुलकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है. दो लोग बुरी तरह झुलसे हैं. पूरा प्रशासनिक अमला घटनास्थल पर है. आग बुझाने के प्रयास जारी हैं.