उत्तरकाशी: गंगोत्री धाम की यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद डीएम अभिषेक रूहेला गुरुवार को यमुनोत्री धाम पहुंचे। डीएम ने यमुनोत्री हाईवे और पैदल मार्ग के साथ ही धाम में यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को धाम में साफ सफाई रखने और शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही यात्रा के दौरान घोड़ा- खच्चर, डन्डी- कन्डी के संचालन को यथावत रखने को कहा। डीएम ने यमुनोत्री पैदल मार्ग पर शौचालय, पेयजल आदि व्यवस्थाओं के निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं सही पायी l इस दौरान जिलाधिकारी ने यमुनोत्री पैदल मार्गों पर स्थित दुकानों में पैकेजिंग खाद्य सामग्री, पेय पदार्थ आदि की उत्पादन तिथि व समाप्ति तिथियों की जांच की।