Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 11 Apr 2023 10:40 am IST


मसूरी : होटल की तीसरी मंजिल में लगी भीषण आग


बीते देर रात मसूरी में एक होटल की तीसरी मंजिल के स्टोर रूम में अचानक आग लग गई. जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. आग लगने की सूचना पर मसूरी पुलिस व फायर सर्विस मौके पर पहुंची. वहीं आग पर करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया. होटल में फायर सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम ना होने के कारण भी फायर सर्विस कर्मियों और पुलिस के जवानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.होटल तक पहुंचने का रास्ता सकरा: बताया जा रहा है कि माल रोड रोपवे के पास मसूरी वैली व्यू होटल की तीसरी मंजिल पर स्टोर रूम पर अचानक आग लग गई. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. आग लगने से स्टोर रूम पर रखे रजाई-गद्दे और अन्य सामान जलकर राख हो गया. फायर सर्विस प्रभारी हर्षमणि भट्ट के नेतृत्व में कर्मी 3 फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंचे. लेकिन होटल में जाने का रास्ता सकरा होने के कारण फायर सर्विस कर्मियों को घटनास्थल तक पहुंचने में खासी मशक्कत करनी पड़ी. जिसके बाद करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक स्टोर रूम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था.