उत्तरकाशी : यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर यमुनोत्री यात्रा मार्ग की व्यवस्थाओं को लेकर पत्र सौंपा। उन्होंने सीएम धामी से यमुनोत्री धाम यात्रा व्यवस्थाओं को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त करवाने का आग्रह किया।विधायक संजय डोभाल ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपे पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि 3 मई से चारधाम यात्रा आरंभ होने वाली है। लेकिन यात्रा मार्गों, प्रमुख यात्रा पड़ावों की स्थिति अत्यन्त दयनीय है। देश-विदेश से आने वाले धार्मिक पर्यटकों पर यह बेहद नकारात्मक असर डालता है। स्थानीय जनता को मिलने वाले रोजगार अवसरों के दृष्टिगत भी इन यात्रा मार्गों तथा प्रमुख पड़ावों में बुनियादी आधारभूत सुविधाएं विकसित किया जाना अत्यंत आवश्यक है।