उधमसिंह नगर में वन्यजीवों की दस्तक लगातार बढ़ती जा रही है. हर रोज कहीं ना कहीं गुलदार की दस्तक देखने को मिल रही है. आलम अब यह हो गया है कि गुलदार अब आबादी वाले इलाकों में शावकों को जन्म तक दे रही हैं.
उधमसिंह नगर के गांव में खेत में मिले गुलदार के शावक: उधमसिंह नगर के एक गांव में गुलदार के नवजात दो शावकों के मिलने से हड़कंप मच गया. आनन फानन में किसानों ने वन विभाग को सूचना दी. इसके साथ ही गुलदार के शावकों को देखने वालों की भीड़ जमा होने लगी. आबादी वाले इलाके में गुलदार की उपस्थिति से लोग डरे भी नजर आए.गुलदार के शावक देखने उमड़ गई भीड़: उधम सिंह नगर के ठोठूपुरा गांव में गेहूं के खेत में गुलदार के दो नवजात शावक मिले हैं. गुलदार के शावक आबादी वाले इलाके में मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में लोगों ने घटना की सूचना तत्काल वन विभाग की टीम को दी. गुलदार के शावकों को देखने के लिए लोग मौके पर पहुंच रहे हैं. केलाखेड़ा के ठोठूपुरा गांव में गुरमीत सिंह नाम के किसान का खेत है. गुलमीत अपने खेत में गेहूं की फसल काट रहे थे. इसी दौरान गुरमीत को खेत में गुलदार के दो शावक नजर आए. गुरमीत के खेत में गुलदार के शावक मिलने की सूचना ठूठूपुरा गांव में आग की तरह फैल गई. इसके बाद बड़ी संख्या में गांव के लोग खेत में इकट्ठा हो गए. गांव के लोगों ने खेत में गुलदार के शावक होने की सूचना तुरंत वन विभाग को दी.