Read in App


• Mon, 10 May 2021 5:04 pm IST


हीतडांग, मालखी व भटवाड़ी को बनाया कंटेनमेंट जोन


रुद्रप्रयाग-कोविड -19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच प्रशासन ने जिला मुख्यालय से लगे हीतडांग सहित अगस्त्यमुनि विकासखंड के ग्राम मालखी व भटवाड़ी को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। यहां क्रमश: 35, 27 और 33 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जनपद में पहले से ही मणिगुह को कंटेनमेंट व डंगवाल गांव को मिनी कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है।