पहाड़ में कोरोना संक्रमण जानलेवा रूप लेता जा रहा है, तो वहीं स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते कोढ़ में खाज जैसे हालात बने हुए हैं। मामला नई टिहरी का है। यहां नरेंद्रनगर श्रीदेव सुमन राजकीय संयुक्त चिकित्सालय के कोविड केयर सेंटर में बीते 24 घंटे के भीतर 9 कोरोना मरीजों की मौत हो गई।
मृतकों के घर में कोहराम मचा है, तो वहीं मरने वालों के परिजन अपनों की मौत के लिए कोरोना से ज्यादा अस्पताल प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
बीते दिन यहां चंबा ब्लॉक के काणाताल निवासी मुकेश डबराल (36), आदर्श ग्राम ऋषिकेश निवासी रामजी शास्त्री (65), नई टिहरी निवासी मधु नेगी (55), चंबा चोपडियाली गांव निवासी शशि देवी (50), बौराड़ी सेक्टर 325 निवासी शैला देवी (60), नवाकोट जाखणीधार निवासी सुशील रतूड़ी (57), कमांद के तिखाड़ गांव निवासी महावीर सिंह (58), अंजनीसैण निवासी सावित्री देवी (47) और नवागांव कंडीसौड़ निवासी गजेंद्र सिंह (38) की मौत हो गई।