Read in App


• Thu, 1 Apr 2021 4:37 pm IST


आयकर विभाग में लागू हुए नए नियम


आज यानी 1 अप्रैल से आयकर विभाग में कुछ नए नियम लागु होने जा रहे है । जो कुछ इस प्रकार है -

1.ITR (आइटीआर) फाइल नहीं करने पर डबल टीडीएस भुगतान देना होगा । 

2.75 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टैक्स से राहत मिलेगी

वैकल्पिक दरों और स्लैब के साथ एक नई आयकर व्यवस्था को चुनने का विकल्प

2.5 लाख रुपए से ज्यादा निवेश पर उसका ब्याज टैक्स के दायरे में आएगा

व्यक्तिगत टैक्सपेयर्स को पहले से भरे हुए ITR (आईटीआर) दिए जाएंगे

LTC (एलटीसी) कैश वाउचर स्कीम के तहत बिल जमा करना