Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 23 Aug 2021 8:28 am IST


विस सत्र के संभावित मुद्दों में रवाईं का उल्लेख न होने पर रोष


विधानसभा मानसून सत्र में उठाए जाने वाले संभावित मुद्दों में रर्वाइं जिले का उल्लेख न होने से ग्रामीणों में रोष है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर 23 अगस्त को चक्काजाम करने की चेतावनी दी है। रर्वाइं को जनपद और पुरोला को जनपद मुख्यालय बनाने की मांग को लेकर तहसील परिसर में जन आंदोलन चलाया गया था। पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक ने उस समय रर्वाइं जनपद बनाने की घोषणा की थी। मुख्य सचिव की ओर से जारी विधानसभा मानसून सत्र में उठाए जाने वाले संभावित मुद्दे/प्रकरण सूची में रानीखेत, कोटद्वार, काशीपुर व डीडीहाट का नाम तो है, लेकिन रर्वाइं का नाम न होने से जनप्रतिनिधियों में रोष है। इस संबंध में मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में सत्र के शुरुआत के दिन 23 अगस्त को 12 बजे चक्काजाम करने की चेतावनी दी गई है। इस अवसर पर रवाईं जिला संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रकाश कुमार, नगर सभासद विनोद नौडियाल, रामेश्वर नौटियाल, मनमोहन चौहान, भरत सिंह, विक्रम सिंह आदि मौजूद थे।