Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 28 Oct 2021 2:23 pm IST


पौड़ी में राज्यपाल से मिलीं NGO की महिलाएं, माउंटेन बाइकिंग प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ


प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह अपने दो दिवसीय दौरे पर पौड़ी में हैं. इस दौरान उन्होंने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का जनपद में मिल रहे लाभ के बारे में चर्चा की. राज्यपाल ने कुछ एनजीओ के साथ बैठक की. साथ ही जनता से मिलकर भी उनकी समस्याओं को सुना और काश्तकारों द्वारा लगाए गए स्टाल का निरीक्षण भी किया. उनकी मेहनत को सराहते हुए उनके फलों को चखकर काश्तकारों की तारीफ भी की. राज्यपाल ने बताया कि देश के अन्नदाताओं और काश्तकारों की ये मेहनत ही है कि देश कृषि के क्षेत्र में बेहतर मुकाम हासिल कर रहा है. राज्यपाल ने कई काश्तकारों को राज्य स्थापना दिवस पर सम्मानित करने की बात कहक राजभवन में आमंत्रित भी किया है. राज्यपाल ने पर्यटन विभाग की ओर से चलाई जा रही चार दिवसीय माउंटेन बाइकिंग प्रशिक्षण का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया.