Read in App


• Sat, 17 Aug 2024 1:43 pm IST


काशीपुर में रोडवेज सहायक महाप्रबंधक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार , संचालक से मांगी थी घूस


काशीपुर: रुद्रपुर के काशीपुर में विजिलेंस की टीम ने काशीपुर रोडवेज डिपो के सहायक महाप्रबंधक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा. सहायक महाप्रबंधक ने अनुबंधित बसों के संचालन के एवज में रुपए की मांग कर रहा था. जिसके बाद सहायक महाप्रबंधक की शिकायत विजिलेंस टीम को की गई. विजिलेंस टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक्शन लिया और रोडवेज सहायक महाप्रबंधक को नौ हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.विजिलेंस सीओ हल्द्वानी अनिल मनराल ने बताया कि उत्तराखंड परिवहन निगम के काशीपुर डिपो के सहायक महाप्रबंधक अनिल कुमार सैनी को ₹9000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. शिकायतकर्ता की अनुबंधित बसों को सही समय पर और सही रूटों पर चलाने के एवज में रुपयों की मांग की गई थी. सहायक महाप्रबंधक के घर की भी तलाशी ली जा रही है. उन्होंने कहा कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.