उत्तरकाशी : डीएम अभिषेक रूहेला ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान यात्रा के बेहतर संचालन को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किए गए। उन्होंने घोड़ा, खच्चर के रजिस्ट्रेशन औऱ इंश्योरेंस के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।मंगलवार देर शाम एनआईसी सभागार में चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जिले के दोनों धाम की सुगम एवं सुरक्षित यात्रा को लेकर नामित सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को जिम्मेदारी के साथ यात्रा से जुड़ी व्यवस्थाओं और सुविधाओं को धरातल पर उतारने के निर्देश दिए। डीएम रूहेला ने जिला पंचायत को घोड़ा, खच्चर के रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस के कार्यों में तेजी लाने को कहा। ताकि यात्रा से पहले सभी घोड़े, खच्चरों का रजिस्ट्रेशन हो सके। बिना रजिस्ट्रेशन के घोड़े खच्चरों को यात्रा के दौरान कतई भी शामिल नहीं करने के सख्त निर्देश एएमए जिला पंचायत को दिए। जानकीचट्टी राजस्व चौकी के पास प्रीपेड काउन्टर स्थापित करने कहा। साथ ही जानकीचट्टी एवं यात्रा पड़ाव व यमुनोत्री पैदल मार्ग पर स्वच्छता कार्य हेतु ठेकेदार से शीघ्र अनुबंध कराने के निर्देश दिए। रूहेला ने कहा कि यात्रा सेक्टर मजिस्ट्रेट सड़क मार्ग अवरुद्ध होने पर संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करेंगे तथा जाम लगने पर पुलिस एवं संबंधित विभागों का सहयोग लेंगे। इसके अलावा खाद्य सामग्रियों दरें निर्धारित के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ गौरव कुमार, अधीक्षण अभियंता लोनिवि डीएस ह्यांकी, ईई एनएच राजेश पंत, ईई जल संस्थान बीएस डोगरा आदि थे।