Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 9 Jun 2022 11:54 am IST


CM आवास पर तैनात कर्मी ने अपनी पत्नी को दिया तीन तलाक


देहरादून:  कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र आज तीन तलाक का मामला सामने आया है, बताया जा रहा है कि यहां एक महिला कॉन्स्टेबल को पति ने शादी के 15 साल बाद तीन तलाक बोलकर अलग कर दिया है. जानकारी के मूताबिक आरोपी पति उपनल से स्वास्थ्य विभाग में तैनात है और वर्तमान में मुख्यमंत्री आवास में सेवारत है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पीड़ित महिला का रहना है कि  उसकी शादी 2006 में शहाबुद्दीन निवासी माजरा देहरादून के साथ हुई थी. आरोपी शहाबुद्दीन उपनल से स्वास्थ्य विभाग में तैनात है और वर्तमान में मुख्यमंत्री आवास में सेवारत है. महिला कॉन्स्टेबल तीन तलाक देने के साथ ही अपनी पति पर उसका तबादला कराने का भी आरोप लगाया है।  पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके पति द्वारा धमकी दी गई थी कि 10 दिन में तबादला अपने गृह जनपद रुद्रप्रयाग में करवा दूंगा. इसके बाद 31 मई 2022 को महिला का तबादला रुद्रप्रयाग कर दिया गया. फिलहाल महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी पति शहाबुद्दीन के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. मामले की जांच जारी है.