पौड़ी: पौड़ी तहसील क्षेत्रांतर्गत पूर्वी मनियारस्यूं क्षेत्र में पॉस्को ऐक्ट के आरोपी को पुलिस ने सतपुली से गिरफ्तार कर लिया। सतपुली के थाना प्रभारी लाखन सिंह ने बताया कि पूर्वी मनियारस्यूं में एक नाबालिग बालिका के घर से गायब होने पर 5 फरवरी को इस मामले में उसके पिता ने आरोपी के खिलाफ राजस्व पुलिस में पॉस्को ऐक्ट में मामला दर्ज करवाया था। राजस्व पुलिस से यह मामला बाद में रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित हो गया। मुखबिर की सूचना पर आरोपी मनीष पुत्र कैलाश, निवासी अमेली पट्टी पू मनियारस्यूं को रविवार को स्थानीय बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को मुंसिफ मजिस्ट्रेट पौड़ी की अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में पौड़ी जेल भेज दिया है।