चम्पावत: जीजीआईसी के पुराने भवन समेत दान की गई भूमि को वापस मांगने की बात उडी थी। लेकिन इसे दानदाता अनिल सरन ने महज अफवाह बताया है। उनका कहना है कि उनके दादा की ओर से दान की गई भूमि पर कब्जाधारियों ने सालों से डेरा डाला हुआ है और वह केवल स पुराने भवन में कक्षाएं संचालित करने की मांग कर रहे हैं।