Read in App


• Tue, 5 Dec 2023 2:30 pm IST


हल्द्वानी लालकुआं वन प्रभाग में तैनात वन क्षेत्राधिकारी 6 दिन से लापता , पढे़ पूरी खबर


 लालकुआं-तराई केंद्रीय वन प्रभाग में तैनात वन क्षेत्राधिकारी हरीश चंद्र पांडे 6 दिन से लापता है.वनाधिकारी के लापता होने के बाद से परिवार सदमे में है.वन विभाग और पुलिस की टीम लापता वन अधिकारी की तलाश में जुटी हुई है. मुखानी थाना क्षेत्र के ऊंचापुल के रहने वाले हरिश्चंद्र पांडे तराई केंद्रीय वन प्रभाग में रेंजर के पद पर तैनात हैं.बताया जा रहा है कि रेंजर हरीश चंद्र पांडे 29 नवंबर को घर पर मोबाइल छोड़कर अचानक लापता हो गए हैं.जिसके बाद से वन महकमा और पुलिस टीम लगातार रेंजर की तलाश में जुटी है. 6 दिन बीत जाने के बाद भी उनके बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस रेंजर हरीश चंद्र पांडे को ढूंढने के लिए सीसीटीवी खंगाल रही है. सीसीटीवी कैमरों की जांच में रेंजर को ऑटो से काठगोदाम की ओर जाते देखा जा रहा है.पुलिस अब ऑटो की तलाश में जुट गई है.