पौड़ी : सब कुछ योजना के अनुसार हुआ तो आने वाले दिनों में पौड़ीवासियों को क्रिटिकल केयर सेंटर का लाभ मिलेगा। क्रिटिकल केयर सेंटर का निर्माण जिला अस्पताल के समीप ही किया जाना है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला अस्तपताल पौड़ी के परिसर में ही भूमि की उपलब्धता जुटाई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सेंटर निर्माण के लिए 542 वर्ग मीटर जगह पर इसका निर्माण हो सकेगा।शहरवासियों को स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा होने जा रहा है। सरकार की ओर से जिला मुख्यालय पौड़ी में क्रिटिकल केयर सेंटर बनाया जाना है। जिसके निर्माण को लेकर जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। आने वाले समय में गंभीर रोगों के निदान के लिए क्रिटिकल केयर सेंटर को संजीवनी की तरह उपयोग में लाया जाएगा। जिला मुख्यालय में जल्द इसका निर्माण हो इसके लिए स्वास्थ्य महमका भी भूमि की तलाश में जुटा हुआ है। महकमे के अनुसार सेंटर का निर्माण जिला अस्पताल पौड़ी के परिसर के भीतर ही इस प्रोजेक्ट को बनाया जाना है। जिससे कि अस्पताल के बुनियादी ढांचे को सेंटर के लिए भी प्रयोग में लाया जा सकेगा। विभाग की मानें तो पौड़ी में जल्द ही क्रिटीकल केयर ब्लॉक का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।