उत्तराखंड के चमोली जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। चमोली जिले में नारायण बगड़ के पंती में दो नाबालिग किशोरों की पिंडर नदी में डूबने से दर्दनाक मृत्यु हो गई है।
एक किशोर का शव पुलिस ने शुक्रवार को बरामद किया है जबकि दूसरे किशोर का शव अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है और पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम नदी किनारे किशोर का शव ढूंढने में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों लोग अपने घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए गए थे फिर लापता हो गए थे।
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दूसरे किशोर की तलाश की जा रही है। इस पूरी घटना के बाद से ही पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है..चलिए आपको पूरी घटना से अवगत कराते हैं। मामला चमोली जिले के नारायण बगड़ के पंती गांव का बताया जा रहा है।