ऋषिकेश। गांधी जयंती के एक रोज बाद आइडीपीएल स्थित कृष्णा नगर कालोनी को नगर निगम में शामिल किए जाने की मांग को लेकर स्थानीय निवासियों ने प्रभात फेरी निकाली। इस दौरान उनपर कुछ लोग ने हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावर स्थानीय विधायक समर्थक हैं।
कृष्णा नगर जन संघर्ष संयुक्त समिति के संरक्षक डा बीएन तिवारी ने बताया कि सोहनलाल 40 वर्ष को चोट आई है। अन्य कुछ और लोग भी मामूली रूप से घायल हुए हैं, मौके पर भीड़ जमा है। पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करने के बाद लोग कृष्णा नगर चौक पर एकत्र हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा जा रहा है। स्थानीय नागरिकों ने 15 अक्टूबर से अपनी मांग के समर्थन में पूर्व को में ही अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने की घोषणा की थी।