शारदीय नवरात्र में मंगलवार को चैती मंदिर में देवी भक्तों ने देवी के सातवें स्वरूप काल रात्रि की पूजा-अर्चना की। मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री ने भक्तों को पूजा अर्चना कराई और प्रसाद बांटा। पंडा अग्निहोत्री ने बताया कि देवी का सातवां स्वरूप कालरात्रि है।
देवी का यह स्वरूप काल को जीतने वाला है। देवी के तीन स्वरूप हैं। भक्तों ने चैती मंदिर के अंदर स्थित देवी के मठ में भी पूजा-अर्चना की। पूजा में पूर्व प्रधान आनंद कुमार, आकाश गर्ग, बलराम कुमार शामिल रहे।