पुरोला विधानसभा से आए कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने यमुना घाटी के कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र राणा के नेतृत्व में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल से देहरादून में पार्टी मुख्यालय में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पुरोला विधानसभा की वर्तमान स्थितियों को लेकर चर्चा की, साथ ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में विधायक विधायक राजकुमार की सदस्यता समाप्त करने और उन्हें पार्टी से निष्कासित किए जाने की मांग की। गणेश गोदियाल ने उन्हें चुनाव में अयोग्य घोषित करने के लिए स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह को एक पत्र लिखा है।