Read in App


• Thu, 4 Feb 2021 4:18 pm IST


कम समय में बनाएं ज़्यादा चमकदार चेहरा


अपनी ज़िंदगी के सिर्फ कुछ सेकेंड्स दे कर अपने चेहरे को बेदाग़ और चमकदार बनाने के लिए अपनाए यह तरीका। सबसे पहले आप  एक टीस्पून दूध की मलाई में एक चुटकी हल्दी पाउडर और 1/4 चम्मच गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर हलके हाथों से गोलाई में मलें। फिर ऐसे ही छोड़ दें। बीस मिनट बाद चेहरा हलके गुनगुने पानी या ताजे पानी से धो लें। इसे रोजाना दो महीने तक करने से रंगत साफ होगी और दाग भी दूर हो जाएंगे।