राज्य सरकार को खनन से हर साल करोड़ों का राजस्व प्राप्त होता है। ऐसे में सरकार हर साल एक अक्टूबर से खनन सत्र शुरू कर दिया जाता है। लेकिन इस बार नदियों का जलस्तर कम नहीं होने के साथ ही अन्य तैयारियां पूरी नहीं होने के चलते खनन कार्य में देरी हो रही है। विभागीय अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि इस बार खनन सत्र अपने निर्धारित समय से करीब 15 दिन लेट शुरू हो सकता है। ऐसे में खनन कारोबार से जुड़े लोगों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।