देहरादून: देहरादून में दो व्यक्तियों ने निजी जरूरत का हवाला देकर अपने ही दोस्त को ठग लिया। मामला एक करोड़ 40 लाख रुपये की ठगी का है। दरअसल, जिस व्यक्ति ने पैसे दिए थे उसका 2019 में निधन हो गया था। अब पत्नि ने अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपित टालमटोल करने लगा। महिला ने अपने रिश्तेदार के माध्यम से दबाव बनाया तो उसे कहा गया कि उसके पास अभी रुपये नहीं हैं। सारे रुपये उसने प्रापर्टी पर लगाए हुए हैं। आरोपित ने पीड़ित महिला को धोरणखास में एक प्लाट दिखाया और उसके लिए 40 लाख रुपये और देने को कहा। महिला ने प्लाट के लिए 40 लाख रुपये दिए। लेकिन अब आरोपित धनराशी वापिस करने के लिए तैयार नही है। से लेकर राजपुर थाना पुलिस ने दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।