Read in App


• Wed, 27 Mar 2024 5:24 pm IST


शीशे की तरह चमक जाएगी गंदी बाथरूम की टाइल, इस तरीके से करें सफाई....


अगर आपके बाथरूम की टाइल्स पर पीली परत पड़ गई है और आप उसे साफ कैसे किया जाए इसके बारे में सोच रहे हैं तो बिल्कुल सही जगह हैं.  हम आपके लिए यहां सफाई समाधानों का राजा - बेकिंग सोडा से टाइल्स साफ करने का तरीका बता रहे हैं. आपको बता दें कि चाहे वह आपके बाथरूम की गंदी टाइल्स हों या शीशा, बेकिंग सोडा की खुरदरी बनावट और रासायनिक गुण उससे निजात दिलाने के लिए बेस्ट हैं. 

बाथरूम कैसे करें साफ - आप या तो डिशवॉश साबुन के साथ बेकिंग सोडा का घोल बना सकते हैं या थोड़ा बेकिंग सोडा ले सकते हैं और इसे भीगी हुई टाइल पर रगड़ कर गंदगी साफ कर सकते हैं और इसे चमका सकते हैं.

टॉयलेट करें क्लीन- अपने टॉयलेट को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा और डिश सोप का घोल बना सकते हैं. घोल को शौचालय में डालें और ब्रश से साफ करें.

सिंक करें साफ-  बेकिंग सोडा और सिरके का घोल बनाएं और इसे नाली में बहा दें. इसमें कुछ समय लग सकता है लेकिन परिणाम अच्छा मिलता है.

शीशा करें क्लीन- आपको बस थोड़ा सा बेकिंग सोडा लेना है और इसे सफेद सिरके के साथ मिलाना है. इस घोल को अपने बाथरूम लगे शीशे पर लगाएं और फिर कपड़े से रगड़ें. इससे शीशा चमक जाएगा.