मध्य प्रदेश के रीवा में 6 जुलाई को किए गए अंधेकत्ल मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दरअसल 3 बेटियों के बाद बेटा होने की मन्नत पूरी होने पर पिता ने गांव के एक युवक की बलि दे दी।
आरोपी युवक ने मंदिर में देवी मां के सामने युवक को कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया गया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। और उसने अपराध कबूल कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत बेढौवा गांव में प्राचीन फूलमती माता मंदिर की चौखट पर 6 जुलाई को एक युवक की लाश मिली थी।
युवक की गर्दन पर पीछे से कुल्हाड़ी से वार कर हत्या की गई थी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने जांच के दौरान घटनास्थल में एक कुल्हाड़ी बरामद की थी। मृतक की पहचान क्योटी गांव के 18 साल के दिव्यांश कोल के रूप में हुई थी। जांच में पुलिस को पता चला कि, घटनास्थल के पास गांव के एक व्यक्ति रामलाल प्रजापति के साथ देखा था। शक के आधार पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर ये खुलासा हुआ।