अमेरिका के न्यू ओर्लिएन्स में हाल ही में एक मगरमच्छ के पेट से एक लापता इंसान का अवशेष प्राप्त हुआ है । शख्स के अवशेष को लेकर जांच जारी है । बताया जा रहा है कि अमेरिका के न्यू ओर्लिएन्स में एक मगरमच्छ मिला है जिसके पेट से एक 71 साल के शख्स का अवशेष पाया गया है । दरअसल टिमॉथी सैटर्ली को आखिरी बार 30 अगस्त को एक तूफान के दौरान देखा गया था। उन दिनों न्यू ओर्लिएन्स में इडा नाम का तूफान आया था जिसने काफी तबाही मचाई थी । तुफान के दौरान ही टिमॉथी अपने घर से बाहर निकले थे जब वो अचानक गायब हो गए। उनके परिवार को डर था कि बाढ़ के पानी में वो बह ग । मगर इस हादसे के करीब 2 हफ्ते बाद एक मरे हुए मगरमच्छ के पेट से उनका अवशेष मिला । डॉक्टरों ने इंसानी अवशेष के डीएनए का सैंपल टिमॉथी के बेटों से मिलाया और वो मैच कर गया। रिपोर्ट्स के अनुसार अवशेष और बच्चों का 11 पॉइंट डीएनए मैच हो रहा था जिससे ये साबित हो गया कि वो अवशेष लापता शख्स के ही हैं।