पैगंबर मोहम्मद पर निलंबित बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद से देश के अलग-अलग राज्यों में विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच झारखंड की राजधानी रांची में भी लोगों द्वारा हिंसक प्रदर्शन जारी है।
ऐसे मे उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए पुलिस की कार्रवाई भी जारी है। वहीं रांची में घटी हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया था। जिसे फिर से बहाल कर दिया गया है। आज से इंटरनेट सेवा शुरू हो गई है। इसके साथ ही जगह-जगह पर पुलिस हिंसा प्रभावित इलाकों में तैनात है और साथ ही यहां के 12 थाना क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दिया गया है।