Read in App


• Wed, 10 Apr 2024 4:23 pm IST


दिनभर जलते रहे सेमी, ग्वाड़ के जंगल


कर्णप्रयाग। तहसील मुख्यालय के आसपास के जंगल लगातार जल रहे हैं। मंगलवार को सेमी और ग्वाड़ के जंगल दिनभर जलते रहे। लगातार जल रहे जंगलों से वातावरण में धुंध छाई है। तहसील मुख्यालय से लगे नंदप्रयाग, नागनाथ और आटागाड़ रेंज के जंगल आग से जल रहे हैं। सोमवार को सिरतोली और मौणा के जंगल जले जबकि सोमवार रात को सिमली के ऊपर मज्याड़ी के जंगलों में आग लगी जो मंगलवार दोपहर तक नहीं बुझाई जा सकी। वहीं वन कर्मियों का कहना है कि मौके पर जाकर आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन तेज हवाओं के कारण से आग अनियंत्रित हो रही है। आटागाड़ रेंज के रेंजर आरके निराला ने बताया कि आग बुझाने के लिए कर्मियों की टीम मौके पर तैनात है।