Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 8 Mar 2022 12:45 pm IST


एमबीबीएस छात्रों ने बाल कटवाने के पीछे ड्रैड्रफ, बीमारी का दिया हवाला


मेडिकल कालेज के एमबीबीएस (प्रथम वर्ष) के छात्रों के बाल काटे जाने के प्रकरण में सोमवार को अनुशासन समिति और एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक हुई। इसमें प्रथम वर्ष के छात्रों को भी बुलाया गया। छात्रों ने बाल कटवाने (करीब गंजा होना जैसा) के पीछे ड्रैंडफ और त्वचा संबंधी बीमारी का हवाला दिया।एमबीबीएस प्रथम वर्ष के कई छात्रों के बाल कटे थे। एक ही समय पर कई छात्रों के बाल कटने की बात सामने आने पर रैगिंग को लेकर चर्चा तेज हो गई थी। मामले के तूल पकड़ने के बाद कालेज प्रबंधन हरकत में आया। सोमवार को मेडिकल कालेज के अनुशासन समिति की बैठक प्राचार्य की अध्यक्षता में रखी गई। इसमें छात्रों से बाल कटवाने के पीछे कारणों को पूछा गय? तो उन्होंने बाल कटवाने के पीछे डैंड्रफ, त्वचा संबंधी बीमारी, एलर्जी से लेकर कुछ ने पानी तक खराब होने की बात कही थी। कुछ ने पहले से ही बाल कटवाकर आने की बात कही। कालेज प्रबंधन ने एक प्रश्नावली भी बनाई थी, इसमें बाल कटवाने के पीछे कोई दबाव तो नहीं था? जैसे कई सवाल थे। इसमें भी छात्रों ने दबाव आदि न होने की बात कही है।अनुशासन समिति की बैठक के बाद एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक रखी गई। इसमें सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसपी हरबंश सिंह समेत अन्य शामिल हुए। इसमें छात्रों ने प्रश्नावली में जवाब दिया था, उसको एंटी रैगिंग कमेटी के सामने रखा गया। कमेटी ने उनके हाथ बांध कर चलने( कमेेटी के सामने हाथ खुला रखा था), बाल कटवाने के पीछे कारणों को लेकर कई सवाल किया। कहा कि उनकी पहचान उजागर नहीं होगी। छात्रों ने बाल कटवाने के पीछे पुराने कारण ही बताए। बैठक में वार्डन, फैकल्टी आदि मौजूद थे।