Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 10 Oct 2021 11:00 am IST


देवस्थानम बोर्ड की ओर से श्रद्धालुओं को राहत;


रुद्रप्रयाग:  हाईकोर्ट से चारधाम आने वाले यात्रियों की संख्या पर प्रतिबंध हटने के बाद देवस्थानम बोर्ड ने भी राहत दी है।अब श्रद्धालुओं को देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर भी पंजीकरण नहीं कराना होगा। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा गौड़ ने बताया 18 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चारधाम में  52209( बावन हजार दो सौ  )  यात्री पहुंचे  । कहा चारधाम यात्रा के लिए अब http:// smartcitydehradun.uk.gov.in में तीर्थयात्री सीधे पंजीकरण करवा सकते हैं। और  देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर ई पास बनाने की आवश्यकता नहीं है।  राज्य में प्रवेश के लिए सिर्फ स्मार्ट सिटी की साइट पर ही पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद पर्यटक और श्रद्धालु कहीं भी घूम सकेंगे।