Read in App


• Thu, 25 Feb 2021 6:40 am IST


उत्तराखंड में 1 मार्च से खुलेंगे विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेज


कडाउन के बाद से कॉलेज-विश्वविद्यालयों पर लगी सभी बंदिशें हट गई हैं और सरकार ने एक मार्च से प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय और कॉलेजों को पूर्व की भांति खोलने का आदेश दे दिया है। बुधवार को प्रमुख सचिव आनंद वर्द्धन ने इसका शासनादेश भी जारी किया है। इसके तहत कोविड से बचाव के सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

कोरोना लॉकडाउन के चलते सभी विश्वविद्यालय और कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया था और इन सभी जगहों पर पढ़ने वाले छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई हो रही थी। 15 दिसंबर को सरकार ने आदेश जारी किया था कि प्रथम और अंतिम सेमेस्टर के वह सभी छात्र, जिन विषयों में प्रैक्टिकल भी जरूरी है, उनकी पढ़ाई कैंपस में होगी।